‘बाप’ शब्द पर बिहार विधानसभा में बवाल…विपक्षियों और सत्ता पक्ष के विधायकों पर भड़क कर सदन से चले गए स्पीकर

बिहार विधानसभा में बुधवार को ‘बाप’ शब्द पर जमकर बवाल हो गया. यहां तक कि स्पीकर नंद किशोर यादव भी नाराज हो गए और विपक्षियों और सत्ता पक्ष पर भड़क कर चले गए. सीएम नीतीश कुमार और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के बीच सदन में बहस चल रही थी. दोनों एक-दूसरे पर सवाल उठा रहे थे. इस बीच, भाई वीरेंद्र ने टिप्पणी कर दी और हंगामा होने लगा. इस बीच, स्पीकर ने आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र को फटकार लगा दी. भाई वीरेंद्र ने सीट पर बैठे-बैठे किसी के लिए ‘बाप’ शब्द का इस्तेमाल किया. स्पीकर ने खेद प्रकट करने के लिए कहा. सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री खड़े हो गए. सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए. स्पीकर ने तेजस्वी से कहा कि भाई वीरेंद्र को पहले खेद प्रकट करने के लिए कहिए. उसके बाद तेजस्वी खड़े हुए.

तेजस्वी का कहना था कि बिहार में अभी तो बारिश का समय है. लोग फॉर्म (वोटर वेरिफिकेशन) कैसे भरेंगे. आधार को क्यों नहीं जोड़ रहे. राशन कार्ड क्यों नहीं जोड़ रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम कहते हैं… ये लोग कहते हैं… बिहार में बांग्लादेशी, नेपाली और म्यांमार के लोग आ गए हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार किया. सिन्हा ने तेजस्वी पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *