बीएचयू में हंगामा, परीक्षा में पूछी गई बीफ बनाने की विधि

राष्ट्रीय

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बैचलर आफ वोकेशनल कोर्स के द्वितीय सेमेस्टर के प्रश्न पत्र में पूछा गया है कि बीफ क्या है? बीफ का वर्गीकरण करें? इसे बनाने की विधि क्या है? इन सवालों पर विश्वविद्यालय के छात्रों में भारी आक्रोश है। छात्रों का हुजूम ऐसे सवाल बनाने वालों पर कार्रवाई के लिए कुलपति से मिलने पहुंचा।

कुलपति की अनुपस्थिति में छात्रों ने कुलसचिव से मिलकर अपना आक्रोश जताया। शिकायत दर्ज कराते हुए उन्होंने मांग की कि उपरोक्त कोर्स के कोआर्डिनेटर, पेपर बनाने वाले शिक्षक, माडरेटर व संबंधित तमाम अधिकारियों को बर्खास्त करने के साथ ही उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाए। छात्रों ने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

बीएचयू प्रशासन ने दी सफाई

परीक्षा में बीफ को लेकर पूछे गए प्रश्न को लेकर उपजे विवाद के बाद विश्वविद्यालय ने सफाई दी है। स्पष्ट किया है कि वोकेशनल कोर्स के तहत कैटरिंग टेक्नोलाजी एवं होटल मैनेजमेंट का कोर्स पढ़ाया जाता है। इसी के तहत यह प्रश्न पूछा गया है। ऐसे में अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है।

छात्रों का हुजूम कुलपति से दोषियों पर कार्रवाई के लिए मिलने के लिए पहुंचा मौके पर कुलपति की अनुपस्थिति में छात्रों ने कुलसचिव से मिलकर अपना आक्रोश जताया है। शिकायत दर्ज कराते हुए छात्रों ने मांग की कि उपरोक्त कोर्स के कोर्स पारगेटर कोआर्डिनेटर, पेपर बनाने वाले शिक्षक, माडरेटर व संबंधित तमाम अधिकारियों पर बर्खास्त करने के साथ-साथ उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाए। अन्य था की स्थिति में छात्र कर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

परीक्षा में बीफ को लेकर पूछे गए प्रश्न को लेकर उपजे विवाद के बाद विश्वविद्यालय ने सफाई दी है। स्पष्ट किया है कि वोकेशनल कोर्स के तहत कैटरिंग टेक्नोलाजी एवं होटल मैनेजमेंट का कोर्स पढ़ाया जाता है। इसी के तहत यह प्रश्न पूछा गया है। ऐसे में अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है।