रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में आएंगे भारत

भारत और रूस के बीच कूटनीतिक स्तर पर बड़ी हलचल शुरू हो गई है दोनों देश भारत और रूस, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तारीखों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. पुतिन की यह यात्रा संभवत: 5-6 दिसंबर को हो सकती है. यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी. दोनों नेता रणनीतिक और आर्थिक सहयोग पर वार्ता कर सकते हैं. ये समिट ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका लगातार भारत पर रूस से दूरी बनाने का दबाव डाल रहा है. पुतिन की यात्रा की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन उनका भारत दौरा 5 दिसंबर के आसपास होने की संभावना है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए दिसंबर की शुरुआत में भारत आएंगे. ये पुतिन की फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद पहली भारत यात्रा होगी. इससे पहले वह 2021 में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए थे. राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी भारत आ सकते हैं.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने हाल ही में कहा था कि दिसंबर में पुतिन की भारत यात्रा पर जाएंगे. साथ ही कहा कि इस साल भारत के विदेश मंत्री और मेरे सहयोगी जयशंकर रूस का दौरा करेंगे और मैं भारत का दौरा करूंगा. हमारे बीच नियमित रूस से विचारों का आदान-प्रदान होता रहता है.