‘सैयारा’ बनी सबसे बड़ी डेब्यू फिल्मों में से एक, कमाए 300 करोड़

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ना सिर्फ इस साल, बल्कि पिछले कई सालों में बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी सरप्राइज ब्लॉकबस्टर बनकर आई है पहले ही दिन से थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ जुटाकर ट्रेड बिजनेस को सरप्राइज करने वाली ‘सैयारा’ अब अपने तीसरे हफ्ते में चल रही है. शुक्रवार से शुरू हुए अपने तीसरे हफ्ते में भी इस फिल्म ने ऐसा परफॉर्म किया है, जो कई नई फिल्में पहले वीकेंड में भी नहीं कर पातीं. जहां अब अधिकतर फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रन तीसरे वीकेंड में ही ठंडा पड़ने लगता है, वहीं ‘सैयारा’ ने तीसरे हफ्ते में ऐसा कलेक्शन किया है कि इसने एक बार फिर से कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. इस फिल्म के दोनों लीडिंग स्टार्स, अहान और अनीत अभी डेब्यू ही कर रहे हैं और इनकी पहली फिल्म ने बॉलीवुड की आइकॉनिक लव स्टोरी हिट्स में जगह बना ली है.

बीते सोमवार-मंगलवार ‘सैयारा’ के कमाई 10 करोड़ के आंकड़े के आसपास रही. बुधवार-गुरुवार से इस फिल्म की कमाई में पहला बड़ा ड्रॉप आया और कमाई 8 करोड़ से 6 करोड़ की रेंज में पहुंच गई. शुक्रवार को 5 करोड़ रुपये के साथ ‘सैयारा’ ने 15 दिन में 290 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया था. नया वीकेंड आने के साथ ही एक बार फिर से ‘सैयारा’ ने जंप लिया और शनिवार को इसकी कमाई जंप 7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. शनिवार के बाद ‘सैयारा’ का नेट कलेक्शन 297 रुपये से थोड़ा ज्यादा था. रविवार के कलेक्शन ने फिल्म की कुल कमाई को 300 करोड़ के पार पहुंचा दिया है. अब इस फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन करीब 305 करोड़ रुपये है. डायरेक्टर मोहित सूरी की ‘सैयारा’, विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ के बाद 2025 की दूसरी फिल्म बन गई है जिसने 300 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है. सबसे स्पेशल फैक्ट ये है कि ‘सैयारा’ 300 करोड़ कमाने वाली पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसकी लीड जोड़ी डेब्यू कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *