सक्ती : RKM पावर प्लांट में बड़ा हादसा… 131 फीट ऊंचाई से गिरी लिफ्ट… 4 मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ : सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में कल मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। बॉयलर मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों को ले जा रही एक लिफ्ट करीब 40 मीटर (131 फीट) की ऊंचाई से अचानक गिर गई। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 7 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तुरंत जिंदल फोर्टिस अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
लिफ्ट से कुछ मजदूर काम से दूसरी मंजिल पर जा रहे थे. अचानक लिफ्ट को कुल 75 मीटर की ऊंचाई तक जाना था, लेकिन यह 40 मीटर की ऊंचाई पर जाते ही टेक्निकल खराबी के चलते नीचे धड़ाम से आ गिरी, इस घटना के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इस हादसे के बाद से ही मजदूरों के परिजनों ने हंगामा कर दिया है. फिलहाल, पुलिस इस हादसे की वजह का पता लगा रही है. घायलों का इलाज चल रहा है और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.