विश्व समोसा दिवस पर इन स्पेशल समोसों को जरूर ट्राय करें, स्वाद भूल नहीं पाएंगे

भारत में पांच सितंबर का दिन टीचर्स डे के लिए जाना जाता है.ज्यादातर लोगों को ये दिन सिर्फ टीचर्स डे के तौर पर याद रहता है.लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि ये दिन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्नैक के लिए भी मशहूर है. आज का दिन यानी हर साल 5 सितंबर को नेशनल समोसा डे मनाया जाता है। समोसे की वराइटी के बारे में जिन्हें आप आज के दिन खाने का सोच सकते हैं। इसके साथ ही नेशनलसमोसा डे को स्पेशल बना सकते हैं। अगर कुछ हटके और क्रीमी खाना हो तो ये बेस्ट हैकॉर्न और मेल्टेड चीज से भरा ये समोसा बच्चों और युवाओं को बहुत पसंद आता हैसबसे क्लासिक और हमेशा पसंद किया जाने वाला समोसातेज मसाले वाले आलू और मटर से भरे इस समोसे की खुशबू ही भूख बढ़ा देती हैइसे चटनी या चाय के साथ खाकर दिन बना लीजिएहल्का, क्रिस्पी और टेस्टी खासकर साउथ इंडिया में फेमसप्याज, बेसन और मसालों के साथ बना ये समोसा चाय के साथ शाम को खाने के लिए एकदम परफेक्ट होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *