सैम पित्रोदा बोले- पाकिस्तान में घर जैसा लगता है, नेपाल-बांग्लादेश में भी विदेश जैसा नहीं लगता…

राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के बयान पर फिर विवाद शुरू हो गया है। एक इंटरव्यू में पित्रोदा ने कहा- ‘मैं पाकिस्तान गया, और आपको बता दूं कि मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ।’ उन्होंने नेपाल से लेकर बांग्लादेश तक की तारीफ की है। कहा- ‘मैं बांग्लादेश गया, मैं नेपाल गया हूं, और मुझे वहां घर जैसा महसूस होता है। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी देश में हूं।’ उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि अपने पड़ोसियों के साथ बातचीत को प्राथमिकता दी जाए। पित्रोदा ने कहा कि भारत की विदेश नीति की शुरुआत पाकिस्तान सहित क्षेत्र के देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने से होनी चाहिए।
राहुल गांधी की Gen-Z से अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए पित्रोदा ने कहा कि मैं देश के युवाओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे राहुल गांधी के साथ खड़े हों। उनकी आवाज के साथ अपनी आवाज मिलाएं। राहुल गांधी ने Gen-Z से अपील की थी कि वे आगे आएं और देश के लोकतंत्र की रक्षा करे। सेम ने कहा- मेरे अनुसार, हमारी विदेश नीति को सबसे पहले अपने पड़ोस पर केंद्रित होना चाहिए। क्या हम वास्तव में अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में काफी सुधार कर सकते हैं? उनके इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त और कांग्रेस नेतृत्व पर भारत के राष्ट्रीय हितों को कमजोर करने का आरोप लगाया।
सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान की वकालत करते हुए कहा, “मैं पाकिस्तान गया हूँ, और आपको बता दूँ कि मुझे वहाँ घर जैसा महसूस हुआ… मुझे घर जैसा महसूस हुआ। मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि मैं किसी विदेशी देश में हूँ…”। उन्होंने पाकिस्तान की तुलना नेपाल और बांग्लादेश से की। pic.twitter.com/P3HikPBMM7
— Avanish Mishra (@Avanish03875744) September 19, 2025
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा- राहुल गांधी के चहेते और कांग्रेस के विदेश प्रमुख सैम पित्रोदा कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में ‘घर जैसा महसूस’ हुआ। कोई आश्चर्य नहीं कि यूपीए ने 26/11 के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान का चहेता, कांग्रेस का चुना हुआ।