संगकारा राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने, राहुल द्रविड़ की जगह पद संभालेंगे

राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को घोषणा की कि श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन में टीम के हेड कोच होंगे। संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक इसी भूमिका में रह चुके हैं। वे वर्तमान में फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं। वहीं, विक्रम राठौर को बैटिंग कोच से लीड असिस्टेंट कोच के पद पर प्रमोट किया गया है। वे बल्लेबाजी में डेवलपमेंट, रणनीति और टीम की पूरी तैयारी पर संगकारा के साथ मिलकर काम करेंगेशेन बॉन्ड को तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर बरकरार रखा गया है, जिससे टीम के पेस अटैक को मजबूती दी जा सके। ट्रेवर पेनी को असिस्टेंट कोच के तौर पर नियुक्त किया है। सिड लाहिड़ी परफॉर्मेंस कोच की भूमिका निभाएंगे

द्रविड़ के हटने के बाद संगकारा को दोबारा जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ इस साल अगस्त में टीम से अलग हो गए थे। वे 2025 सीजन के लिए टीम के हेड कोच बनाए गए थे। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद की गई रिव्यू के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था। टीम पिछले सीजन में बेहद खराब फॉर्म में रही और 10 टीमों में 9वें स्थान पर रही। 14 में से केवल 4 मैच जीते थे। संजू सैमसन का ट्रेड, जडेजाकरन RR में शामिल राजस्थान रॉययल्स ने अपने कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *