संजौली मस्जिद में नमाज रोकने की तैयारी, शिमला में हिंदू नेता अनशन पर, बच्चों को घर रखने कहा
हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद में हिंदू संगठन मुस्लिमों को मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकने की तैयारी में हैं। देवभूमि संघर्ष समिति ने आंदोलन को देखते हुए बच्चों को घर पर रखने की अपील की है। अब शुक्रवार को जुमे की नमाज के विरोध में हिंदू संगठन ने प्रदर्शन का ऐलान किया है.निगम और कोर्ट ने मस्जिद के पूरे ढांचे को अवैध घोषित किया है. हालांकि, अब तक इसे गिराया नहीं गया है और ऐसे में लोग विरोध में उतरे हैं. हिंदू संगठनों और प्रशासन के बीच हुई वार्ता, मांगों को पूरी करने में कुछ कानूनी अड़चनें, इसको लेकर हिंदू संगठनों की ओर से एक कमेटी का किया जाएगा गठन, थोड़ी देर में आमरण अनशन खत्म किया जाएगा, अनशन पर बैठे एक व्यक्ति की तबियत ज्यादा खराब होने के चलते अनशन खत्म किया जाएगा, अनशन खत्म होने के बाद भी धरना स्थल पर बैठे रहेंगे प्रदर्शनकारी.
संजौली मस्जिद को लेकर हिंदू संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच बातचीत हो रही है. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे है और हिंदू संगठन के लोगों से बातचीत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीती रात को प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच सहमति बनी थी, लेकिन अब तक लिखित में मांगों को नहीं माना गया है.
शुक्रवार को संजौली थाने के बाहर हिन्दू संगठनों का अनशन जारी है. हिन्दू संगठनों की मांग है की मस्जिद का बिजली-पानी काटने के साथ सील किया जाए. गुरुवार देर रात प्रशासन से हिंदू नेताओं की बात हुई और FIR वापस करने के साथ मस्जिद का बिजली-पानी काटने पर सहमति बनी है. हालांकि अभी यह अनशन जारी है, क्योंकि हिंदू संगठन के नेता लिखित आदेशों का इंतज़ार कर रहे हैं. हिंदू नेता मदन ठाकुर ने बताया कि बीती रात सकारात्मक बातचीत हुई है, लेकिन जब तक लिखित आदेश नहीं आ जाते तब तक अनशन जारी रहेगा.
