संजय दत्त ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में टेका माथा, भस्म आरती में हुए शामिल, बोले- मेरा सौभाग्य है…

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंच. जहां उन्होंने पारंपरिक भगवा रंग की धोती-कुर्ता पहनकर मंदिर में सुबह की भस्म आरती में भाग लिया. संजय दत्त भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आए. उन्होंने नंदी हॉल में अन्य भक्तों के साथ बैठकर आरती में सम्मिलित हुए. इस दौरान वे कभी हाथ जोड़कर ध्यान करते, तो कभी तालियां बजाते हुए भक्ति भाव में डूबे रहे. इसके बाद उन्होंने गर्भगृह में जाकर दर्शन किए और महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया. संजय दत्त ने बताया कि कई सालों से उन्हें महाकाल के दर्शन करने की इच्छा थी और आज उनकी यह इच्छा पूरी हुई.
मंदिर में दर्शन के बाद संजय दत्त ने कहा, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया. मैं कई सालों से यहां आने की कोशिश कर रहा था. मैं आज यहां आकर और भस्म आरती देखने का अवसर पाकर बेहद खुश हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने यहां दिव्य ऊर्जा को प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया. मेरी कामना है कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे.’
#WATCH | उज्जैन, मध्य प्रदेश: अभिनेता संजय दत्त ने श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/mc1m894dUM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2025
संजय दत्त हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आए थे. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू ने भी अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म को ए. हर्षा ने निर्देशित किया है और यह 2013 की तमिल फिल्म ‘ऐंथु ऐंथु ऐंथु’ का रीमेक मानी जा रही है. संजय दत्त ने इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाया.