सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे ने रचा इतिहास…28 करोड़ कैश, 204 Kg चांदी और 1 किलो सोना

मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ के दरबार में इस बार भी भक्तों ने खूब दिल खोला. बीते 23 जुलाई को खोले गए मंदिर के मासिक भंडार की गिनती अब पूरी हो चुकी है छह चरणों की इस गिनती में कुल ₹28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपये की दानराशि निकली है. इतना ही नहीं, 204 किलो 500 ग्राम चांदी और 1 किलो 443 ग्राम सोना भी चढ़ावे में आया है. इसके अलावा विदेशी मुद्रा और ऑनलाइन दान भी भारी मात्रा में मिला है.

हर महीने की तरह इस बार भी कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी, यानी 23 जुलाई को राजभोग आरती के बाद मंदिर प्रशासन ने भंडार खोला. गिनती का काम सुरक्षा के घेरे में हुआ- सीसीटीवी कैमरे, मैनुअल निगरानी और 100 से ज्यादा स्टाफ ने इस प्रक्रिया को अंजाम दिया. बीच में अमावस्या पर मेला, शनिवार और रविवार की छुट्टियों की वजह से गिनती रुकी भी, लेकिन अंत में सारी रकम 6 चरणों में गिनी गई.

पहले चरण में: ₹7.15 करोड़
दूसरे चरण में: ₹3.35 करोड़
तीसरे चरण में: ₹7.63 करोड़
चौथे चरण में: ₹3.30 करोड़
पांचवें चरण में: ₹88.65 लाख
छठे चरण में: ₹20.85 लाख
कुल भंडार से: ₹22.22 करोड़
ऑनलाइन और भेंटकक्ष से: ₹6.09 करोड़

कुल मिलाकर चढ़ावा: ₹28.32 करोड़

सोना-चांदी का हिसाब

भंडार से: 410 ग्राम सोना, 80.5 किलो चांदी
भेंटकक्ष से: 1 किलो 33 ग्राम सोना, 124 किलो चांदी

कुल मिलाकर: 1 किलो 443 ग्राम सोना, 204 किलो 500 ग्राम चांदी

श्री सांवलिया सेठ के भक्त मानते हैं कि जब वो अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां आते हैं, तो भगवान जरूर सुनते हैं. कुछ लोग तो अपने बिजनेस में सांवरा सेठ को “पार्टनर” बना लेते हैं और मुनाफे का हिस्सा मंदिर में अर्पित करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *