भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर अपनी बेटी सारा तेंदुलकर के साथ अचानक मध्य प्रदेश के सीहोर जिले पहुंचीं. जामुन झील और सेवनिया कुटीर के आदिवासी ग्रामीणों ने अपने अंदाज में ढोल नगाड़े बजाकर मुंबई से आए मेहमानों का स्वागत किया. अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर मुंबई से अपनी टीम के साथ सीहोर जिले में संचालित सेवा कुटीर आई थीं. उनका यह दौरा बेहद गोपनीय था. पुलिस-प्रशासन तक को इसकी भनक नहीं थी. अंजलि और सारा का आदिवासी ग्रामीणों ने अपने अनूठे अंदाज में दोनों का भव्य स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों के बीच आदिवासियों ने तीर कमान सारा के हाथों में दिए.
सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ने सीहोर जिले में नयापुरा, खापा, बेलपाटी, जामुनझील और सेवनिया कुटीरों को गोद लिया है. इसमें 3 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चों की पढ़ाई, भोजन, सहित सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं. इससे पहले नवंबर 2021 में सचिन तेंदुलकर यहां पर पहुंचे थे. अब उनकी धर्मपत्नी और बेटी पहुंचीं.
#Budhni बेहद गोपनीय तरीके से ग्राम सेवनिया सेवा कुटीर पहुंची, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर…#MadhyaPradesh #BharatRatna #SachinTendulkar #Bharat24Digital @anjali_st @sachin_rt pic.twitter.com/0zAG5cNvhU
— Bharat 24- MP/CG (@Bharat24MPCG) April 17, 2024