CG-MP से UP बिहार जाने वाले रेलयात्रियों को झटका, सारनाथ एक्सप्रेस 66 दिनों के लिए रद्द

उत्तर पूर्व रेलवे ने छपरा–दुर्ग–छपरा मार्ग पर चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस (15159/15160) को 1 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 के बीच चयनित तिथियों में स्थगित करने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह कदम घने कोहरे की संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्धारित स्थगन तिथियों के अलावा अन्य दिनों में ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। सारनाथ एक्सप्रेस एक प्रमुख ट्रेन है, जो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ती है और प्रतिदिन हजारों यात्री इससे सफर करते हैं।
कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रेलवे को ‘हाईजैक’ किया जा रहा है। उनका कहना है कि सारनाथ एक्सप्रेस लोगों की आजीविका, व्यापार, नाते-रिश्तेदारी और धार्मिक आस्था से जुड़ी है। उन्होंने आशंका जताई कि कोहरे के बहाने ट्रेन रद्द करने के पीछे व्यापारिक या माल गाड़ियों को प्राथमिकता देने का खेल हो सकता है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन के सीपीआरओ सुस्कर विपुल विलासराव ने कहा कि दिसंबर से फरवरी के बीच घने कोहरे की समस्या पिछले वर्षों में भी सामने आई थी, जिस कारण पहले भी ट्रेनें स्थगित की गई थीं। उन्होंने बताया कि अग्रिम रूप से स्थगन की घोषणा यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनें तलाशने में सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है।