शनि-चंद्रमा ने 30 साल बाद बनाया दुर्लभ ‘विष योग’, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, समय-समय पर ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बदलती रहती है. कई बार ग्रह ऐसे योग बनाते हैं जो जीवन पर शुभ या अशुभ असर डालते हैं. ग्रहों की स्थिति का प्रभाव न केवल इंसान के निजी जीवन, बल्कि प्रकृति और वातावरण पर भी देखन को मिलता है. शनि और चंद्रमा ने ऐसे ही एक दुर्लभ योग का निर्माण किया है. आज 12 अगस्त यानी आज चंद्रमा ने मीन राशि में प्रवेश किया है. मीन राशि में शनि पहले से विराजमान हैं. ऐसे में शनि-चंद्रमा की युति से ‘विष योग’ का निर्माण हो गया है.
ज्योतिषविदों की मानें तो यह ‘विष योग’ कुछ राशियों को धन हानि, मानसिक तनाव और सेहत से जुड़ी समस्याएं दे सकता है. विष योग मेष राशि के 12वें भाव में बन रहा है. यह ‘विष योग’ आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. आपके खर्चों में काफी इजाफा हो सकता है. भाग्य का बहुत कम साथ मिलेगा. पार्टनरशिप में काम करने वालों को बड़ा नुकसान उठान पड़ सकता है. कार्यस्थल पर कोई लापरवाही न करें. अपनी सेहत का खास ध्यान रखें.
सिंह राशि के आठवें भाव में ‘विष योग’ बन रहा है. अचानक आने वाली चुनौतियों से सावधान रहें. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कामकाज में परेशानियां आ सकती हैं. मानसिक तनाव और बेचैनी बढ़ सकती है. खुद को शांत रखें. पारिवारिक लड़ाई-झगड़े होने की संभावना भी बन सकती हैं.
मीन राशि के जातकों के लिए ‘विष योग’ सीधा लग्न भाव में बन रहा है, जिससे आपके जीवन में तनाव के हालात पैदा हो सकते हैं. गुस्से पर काबू रखें, अन्यथा रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है.