उत्तर प्रदेश : हमीरपुर जिले में एसडीएम लिखें बोलेरो पर चढ़कर बर्थडे केक काटने का वीडियो वायरल हुआ है। इंटरनेट पर आए वीडियो को हमीरपुर जनपद का बताया जा रहा है। जिससे प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है।
तीन दिन पूर्व झांसी जिले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें एसडीएम लिखी बोलेरो पर महिला ने चढ़कर ठुमके लगाया था। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई थी। बताया गया था कि वीडियो शूट करने के दौरान मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था, गाड़ी को कंपनी के जरिए हायर किया गया था। गाड़ी चालक पर एफआईआर दर्ज करवाने की कवायत चल रही थी। इस बार वायरल वीडियो हमीरपुर बताया जा रहा है।
▶️SDM लिखी Car के बोनट पर मना Birthday…
#VideoViral | #Hamirpur | #UttarPradesh | #Birthday @hamirpurpolice pic.twitter.com/apnd7d0AwF
— IBC24 News (@IBC24News) November 15, 2024