झारखंड में INDIA ब्लॉक में सीट शेयरिंग फाइनल, कांग्रेस 7 तो JMM 5 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

राजनीति

झारखंड में INDIA ब्लॉक में सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है. राज्य में कांग्रेस 7 तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा 5 साटों पर चुनाव लड़ सकती है. झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. इनमें से कांग्रेस सात सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पांच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एक और सीपीआई-एमएल एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. जहां कोडरमा सीट को सीपीआई-एमएल को दिया गया है, वहीं आरजेडी को चतरा सीट दी गई है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा अगले दो दिनों में दुमका लोकसभा सीट पर फैसला लेगा. चूंकि हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गई हैं, इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन खुद दुमका सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.