CG : बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 1 नक्सली को मार गिराया, जंगल में फोर्स ने नक्सलियों को घेरा
छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले के इंद्रावती इलाके में सुरक्षाबलों ने आज शुक्रवार को एक नक्सली को मार गिराया। शव और हथियार बरामद कर लिया गया है। आदवाड़ा- कोटमेटा के जंगलों में पुलिस फोर्स मौजूद है। मामला थाना भैरमगढ़ क्षेत्र का है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। सुरक्षाबलों ने मौके से नक्सली का शव और हथियार भी बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस अभियान में जिला रिज़र्व गार्ड (DRG) के जवान शामिल थे। सर्चिंग के दौरान भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फिलहाल सघन तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए सुरक्षा कारणों से विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा रही है। अभियान पूरा होने के बाद ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।
