मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश होने से नदियां उफान पर हैं। बरसाती नालों ने रास्ते बंद कर दिए हैं। शुक्रवार को सीहोर जिले के 45 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। हलियाखेड़ी गांव के हालात खराब रहे। यहां सड़कों पर 5 फीट तक पानी भरा गया। खेत जलमग्न हो गए। शुक्रवार को पूरा दिन लोग घरों की छतों पर कैद रहे। न तो कोई गांव से बाहर गया और न कोई अंदर जा पाया। पपनास नदी में बाढ़ के चलते आष्टा-मुगली मार्ग बंद हो गया। वहीं, पार्वती नदी में उफान पर आ गई। इससे शुजालपुर-आष्टा मार्ग बंद पर आवागमन बंद रहा।
