Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला, फेड के फैसले पर टिकी निवेशकों की नजर

व्यापार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 24.72 अंक कमजोर होकर 61096 अंकों पर जबकि निफ्टी 11 अंकों की गिरावट के साथ 18134 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। ग्लोबल मार्केट का रुख मिला-जुला है। फेड का क्या फैसला आएगा यह देखते हुए निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। फॉरन इन्वेस्टर्स (FIIS) का रुख पॉजिटिव है। डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स का रुख निगेटिव है।