शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच 17 सितंबर को, सुपरस्टार अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करने के लिए अपने घर मन्नत की बालकनी पर उपस्थित हुए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में किंग खान बालकनी में अपना सिग्नेचर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
शाहरुख ने ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना है। उन्होंने फैंस की तरफ हाथ हिलाया और उन्हें फ्लाइंग किस देते हुए नजर आए। इतना ही नहीं किंग खान ने हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन किया।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जवान ने भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन ₹800 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है।
7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म
एटली निर्देशित यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा लीड रोल में थे। वहीं, दीपिका का फिल्म में कैमियो था। इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणी, रिद्धी डोगरा, संजीता भट्टाचार्य ने भी अहम भूमिका निभाई है।
फिल्म में किसान, स्वास्थ्य व्यवस्था, पर्यावरण को नुकसान व बढ़ते पूंजीवाद को निशाना बनाया गया है। कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की कमी, बड़े कारोबारियों को आसान कर्ज जैसे मुद्दे देश में सभी को जोड़ते दिखे। फिल्म में किंग खान डबल रोल में नजर आए।
आंख खोलकर देखो @vivekagnihotri दुनिया के सामने नमस्कार कैसे करते है… तुम्हें सीखना हो तो मन्नत के बाहर 2 नंवबर को खड़े हो जाना, @iamsrk सीखा देंगे.. #ShahRukhKhan𓀠 #Jawan #JawanTsunami #ShahRukhKhan𓃵 pic.twitter.com/1KBtopNznj
— Shikhar Negi (@ImshikharNegi) September 18, 2023