थाने में शनि का साया, कोतवाल ने कराया सुंदरकांड, दो थानेदार हो चुके निलंबित
उत्तरप्रदेश : हरदोई की शाहाबाद कोतवाली बीते एक सप्ताह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या और फिर पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, बल्कि पुलिस महकमे की भी किरकिरी करा दी। इन घटनाओं के बाद दो प्रभारी निरीक्षकों समेत कई पुलिसकर्मी निलंबित हुए और कुछ पर एफआईआर तक दर्ज हुई। लगातार घट रही इन वारदातों ने पुलिसकर्मियों को सकते में डाल दिया है। कई का मानना है कि मानो कोतवाली पर शनि का साया मंडरा रहा है और ग्रह-नक्षत्रों की मार से संकट थम नहीं रहे।
इसी कारण मंगलवार की शाम को कोतवाली परिसर में सुंदरकांड पाठ और हवन का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक कक्ष में हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में सीओ आलोक राज नारायण, नए प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी और पूरा स्टाफ मौजूद रहा। संगीतमयी सुंदरकांड पाठ के बाद विधिवत हवन और प्रसाद वितरण किया गया। पुलिसकर्मियों का कहना था कि अब बजरंगबली की कृपा से कोतवाली की रक्षा होगी और संकट दूर होंगे।
भाजपा नेता हत्याकांड में परिजनों से अभद्रता करने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी को निलंबित किया गया था। इसके बाद चार्ज संभालने वाले प्रभारी निरीक्षक (क्राइम) शिव गोपाल यादव के कार्यकाल में ही पुलिस अभिरक्षा में आरोपी युवक की मौत हो गई। इस लापरवाही के चलते उन्हें भी निलंबित होना पड़ा। साथ ही विवेचक उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला और डायल-112 के दो पुलिसकर्मी भी कार्रवाई की जद में आए। लगातार घटनाओं से हिल चुके पुलिस महकमे ने जब इसे ग्रह दशा का असर मान लिया, तो नए कोतवाल ने जिम्मेदारी संभालते ही धार्मिक आयोजन का सहारा लिया। अब देखना होगा कि यह आध्यात्मिक उपाय शाहाबाद कोतवाली की बिगड़ी छवि सुधारने और लोगों का विश्वास जीतने में कितना कारगर साबित होता है।
