Share Market : नए रिकॉर्ड पर बाजार, सेंसेक्स 63500 के पार, Nifty 18875 के ऊपर

व्यापार

Share Market Live: बाजार में जोश हाई है. लगातार सातवें कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 258 अंकों की तेजी के साथ 63357 के स्तर पर और निफ्टी 113 अंकों की तेजी के साथ 18871 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक की तेजी है और यह 63500 के पार ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी 18875 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाजार रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है. फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान के बाद रुपए में आज तेजी है. डॉलर के मुकाबले यह 35 पैसे की मजबूती के साथ 81.07 के स्तर पर खुला. बुधवार को रुपया 81.42 के स्तर पर बंद हुआ था.

ग्लोबल मार्केट का हाल
इस समय टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, HCL टेक्नोलॉजी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी है. फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल ने आने वाली बैठकों में इंटरेस्ट रेट को लेकर नरम रुख के संकेत दिए. इसके बाद अमेरिकी बाजार में बंपर तेजी आई. बुधवार को डाओ जोन्स 737 अंक यानी 2.18 फीसदी, S&P 500 122 अंक यानी 3.09 फीसदी और नैस्डैक 484 अंक यानी 4.41 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ.