Share Market Opening : एक्‍सपायरी के दिन बाजार में गिरावट, HCL-TCS सहित 5 शेयर करा रहे मुनाफा, आपने खरीदे क्‍या?

व्यापार

Share Market Today : भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार सुबह लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और सेंसेक्‍स-निफ्टी नुकसान पर दिख रहे. आज एफएंडओ एक्‍सपायरी के दिन ट्रेडिंग पर सुबह से ही ग्‍लोबल मार्केट का दबाव दिख रहा है और निवेशकों ने बाजार खुलते ही मुनाफावसूली शुरू कर दी. पिछले सत्र में भी बाजार ने बड़ी गिरावट झेली थी और निवेशकों के 3.75 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे.

सेंसेक्‍स आज सुबह 33 अंक चढ़कर 59,778 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 17,575 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्‍याज दरों में और बढ़ोतरी करने के संकेतों के बाद ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट का माहौल है और इसका असर आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिख रहा है. यही कारण रहा कि आज के कारोबार में निवेशकों पर बिकवाली का दबाव है और लगातार मुनाफावसूली से सुबह 9.50 बजे सेंसेक्‍स 272 अंक गिरकर 59,473 पर ट्रेडिंग करता दिखा जबकि निफ्टी 60 अंक गिरकर 17,490 पर ट्रेडिंग करने लगा.

टॉप 5 गेनर शेयर
बाजार में गिरावट के बीच भी कई कंपनियों ने आज अपने निवेशकों को जबरदस्‍त रिटर्न दिया और 5 कंपनियां तो टॉप गेनर बन गई हैं. इसमें ONGC, HCL Tech, UPL, BPCL और TCS जैसी दिग्‍गज कंपनियों के स्‍टॉक शामिल हैं. दूसरी ओर, Adani Enterprises, Adani Ports, Bajaj Finance, Asian Paints और Titan Company के शेयरों में बिकवाली दिखी जिससे ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर बन गए.

किस सेक्‍टर ने दिखाया दम
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखा जाए तो निफ्टी आईटी और मेटल में आज जोरदार बढ़त दिख रही है. हालांकि, निफ्टी रियलिटी इंडेक्स आज 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट पर कारोबार करता दिखा. इसके अलावा निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 पर भी आज गिरावट दिख रही है. बाजार में वोलाटिलिटी इंडेक्‍स भी आज बढ़ा है.