Share Market Opening : सेंसेक्‍स गिरकर फिर 60 हजार से नीचे, आज कहां हो रही बिकवाली, किन शेयरों में दिखा मुनाफा?

व्यापार

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने पिछले कारोबारी सत्र में मिली बढ़त आज शुरुआती दौर में ही गंवा दी. ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में घरेलू निवेशकों ने भी बुधवार सुबह जमकर बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली से गिरावट दिखने लगी. शुरुआती कारोबार में ऑटो सेक्‍टर में तेजी दिखी है तो एफएमसीजी में आज कमजोरी नजर आ रही है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 42 अंकों के नुकसान के साथ 60,990 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 33 अंक गिरकर 17,897 पर खुला और कारोबार शुरू किया. निवेशकों का सेंटिमेंट आज शुरुआत से ही निगेटिव दिख रहा था और उनका पूरा जोर मुनाफावसूली पर दिखा. लगातार बिकवाली की वजह से सुबह 9.38 बजे सेंसेक्‍स 258 अंक टूटकर 60,774 पर कारोबार करने लगा, जबकि निफ्टी 68 अंक गिरकर 17,862 पर आ गया है.

आज के टॉप गेनर कौन
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Adani Enterprises, Eicher Motors, Grasim Industries, UPL और Reliance Industries जैसी कंपनियों के शेयरों को हाथों-हाथ लिया और जमकर खरीदारी की, जिससे ये शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, ITC, Apollo Hospitals, HUL, L&T और Wipro जैसी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली से ये स्‍टॉक टॉप लूजर की सूची में पहुंच गए.

आईटी इंडेक्‍स भारी दबाव में
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखा जाए तो आईटी इंडेक्‍स पर काफी दबाव है और यह 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी मीडिया और मेटल सेक्‍टर में आज तेजी दिख रही. निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी आज 0.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है.