सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 19500 के नीचे खुला बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 259.51 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 65,523.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 65.70 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19,460.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी। सेंसेक्स 292.99 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 65,489.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50.30 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 19,476.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
आज यानी 3 अगस्त को ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों की बात करें को यहां भी नरमी देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 1.5% फिसल गया है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स सपाट है। गिफ्ट निफ्टी भी नीचे फिसला है।
फिच के रेटिंग घटाने के बाद अमेरिकी बाजारों में कल भारी बिकवाली देखने को मिली है। नैस्डैक 2% से ज्यादा फिसला है जबकि डाओ भी 350 प्वाइंट गिरा है।
वहीं अमेरिका की रेटिंग घटने से कमोडिटी कीमतों पर भी दबाव देखने को मिला। ऐसे में भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोर के साथ होने के संकेत मिल रहे है।
इस बीच भारत में GST काउंसिल की बैठक में कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग वाली कंपनियों को कोई राहत नहीं मिली। एंट्री फीस पर 28% GST का फैसला लागू रहेगा। 6 महीने बाद सरकार समीक्षा करेगी।