शेयर मार्केट तेजी के ट्रैक पर दौड़ रहा है। निफ्टी 140 अंकों की उछाल के साथ 22035 के स्तर पर है। इससे पहले इसने 22081 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स भी आज सर्वोच्च शिखर 73,288.78 पर पहुंचने के बाद 73105 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इसमें 537 अंकों की उछाल है। इस उछाल के बवजूद बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट है।
