Share Market: शेयर मार्केट ने मारी पलटी, सेंसेक्स 71786 पर खुला, निफ्टी 152 अंकों की शानदार बढ़त

व्यापार

शेयर मार्केट ने आज तीन सत्रों की गिरावट के बाद जबरदस्त बाउंस बैक किया है। सेंसेक्स 596 अंकों की बंपर उछाल के साथ 71786 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 152 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 21615 के लेवल पर खुला।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 620 अंकों की बढ़त के साथ 71807 के स्तर पर है। निफ्टी 50 भी 175 अंकों की उछाल है। यह 21637 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई पर 60 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है, जबकि 12 में लोअर। आज 84 स्टॉक 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए है। मोस्ट एक्टिव स्टॉक्स में एचडीएफसी बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस हैं।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में इंडसंड बैंक को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। विप्रो और टेक महिंद्रा में 2 फीसद से अधिक की तेजी है। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व एक फीसद से ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहे हैं।