शेयर बाजार आज यानी शनिवार को भी खुला हुआ है। बाजार में आज सामान्य तरीके से कारोबार होगा। शेयर बाजार 22 जनवरी को सोमवार के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते बंद रहेगा। आज बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं। सेंसेक्स इस समय 589 अंकों की उछाल के साथ 71,758.87 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 191 अंकों की बढ़त के साथ 21,654.00 के स्तर पर है। बाजार में निवेशकों की अच्छी खरीदारी देखी जा रही है।
