हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 578.81 (0.70%) अंकों की गिरावट के साथ 82,013.32 के स्तर पर जबकि निफ्टी 170.95 (0.68%) अंक टूटकर 25,108.90 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.1 लाख करोड़ रुपए घटकर 462.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
