Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 578, निफ्टी 25,108 पर कारोबार

व्यापार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 578.81 (0.70%) अंकों की गिरावट के साथ 82,013.32 के स्तर पर जबकि निफ्टी 170.95 (0.68%) अंक टूटकर 25,108.90 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.1 लाख करोड़ रुपए घटकर 462.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।