Sensex Opening Bell: सेंसेक्स-निफ्टी के कामकाज की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 165 अंक, निफ्टी 63

व्यापार

आज शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत कमजोरी पर हुई है. बीएसई सेंसेक्स 165 अंक गिरकर 72496 के लेवल पर खुला है जबकि निफ्टी 63 अंक की गिरावट पर 21960 के लेवल पर खुला है. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में मामूली तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि निफ्टी मिडकैप 100, आईटी, निफ़्टी बैंक, निफ़्टी ऑटो, निफ़्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे इंडेक्स कमजोरी पर कामकाज कर रहे थे.

शेयर बाजार के टॉप लूजर्स में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर शामिल थे. सोमवार के शुरुआती कामकाज में गौतम अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.