Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 289 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,209

व्यापार

आज शेयर बाजार में मजबूती देखी जा रही है सेंसेक्स 289.96 (0.39%) अंकों की मजबूती के साथ 73,286.27 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 86.15 (0.39%) अंक उछलकर 22,209.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।