सोमवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत तेजी पर हुई है. सोमवार के शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 447 अंक की तेजी पर 74098 अंक के लेवल पर खुला है जबकि निफ्टी 157 अंक की मजबूती पर 22483 अंक के लेवल पर खुला है. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी और निफ़्टी बैंक इंडेक्स समेत तकरीबन सभी इंडेक्स में तेजी दर्ज की जा रही थी.
