आज बुधवार 10 अप्रैल को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत हरे निशान में हुई। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स में 190 अंकों का उछाल देखने को मिला। जबकि एनएसई के निफ्टी में 61 अंकों की तेजी नजर आई। सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़कर 74900 के पास ट्रेड कर रहा. निफ्टी भी 22700 के पार ट्रेड कर रहा है। आज यानी 10 अप्रैल बुधवार को बाजार में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। ईद के मौके पर कल यानी 11 अप्रैल को बाजार बंद रहेंगे।
