Share Market :घरेलू शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 93.05 अंक बढ़ा, निफ्टी 24,896

बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद वापस उछले। विदेशी फंड के आने, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी के कारण बाजार में तेजी आई। कारोबार की कमजोर शुरुआत के बावजूद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बाद में उछला और 93.05 अंक बढ़कर 81,676.35 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 42.80 अंक बढ़कर 24,896.20 पर पहुंच गया। बाद में बीएसई बेंचमार्क 228.13 अंक बढ़कर 81,812.04 पर और निफ्टी 82.25 अंक चढ़कर 24,937.70 पर पहुंच गया।