आज सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत के साथ हुई है. बीएसई सेंसेक्स 477 अंक की तेजी पर 73565 अंक के लेवल पर खुला है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123 अंक की मजबूती पर 22270 अंक के लेवल पर खुला है. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में सभी सेक्टरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे थे. शेयर बाजार के टॉप गैनर्स की सूची में बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन, बजाज फाइनेंस, डिवीज लैब और अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर शामिल थे जबकि टॉप लूजर्स में जीएसपीएल, रामकृष्ण फोर्जिंग, सन फार्मा, वोडाफोन आइडिया, मदर्सन सुमी, परसिस्टेंट सिस्टम और ई क्लर्क सर्विसेज के शेयर शामिल थे.
