Sensex Opening Bell: हरे निशान पर शुरू हुआ, सेंसेक्स 200 अंक, निफ्टी 22150

व्यापार

आज मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़ के साथ कारोबार करता दिखा। निफ्टी भी 22150 का स्तर पर कर गया। हालांकि बाजार अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया। सेंसेक्स 67.89 (0.09%) अंकों की बढ़त के साथ 72,861.14 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 28.75 (0.13%) अंक मजबूत होकर 22,132.80 पर कारोबार करता दिखा।