Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 151, निफ्टी 22350 के पार

व्यापार

शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी करोबारी दिन कमजोरी दिख रही है। सेंसेक्स 151.06 (0.20%) अंक टूटकर 73,512.66 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 38.65 (0.17%) अंक फिसलकर 22,365.20 पर पहुंच गया।