शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई और प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। इससे पहले पहली बार सेंसेक्स 77000 के पार पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी पहली बार 23400 के पार पहुंचने में सफल रहा। हालांकि ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी। सेंसेक्स 61.05 (0.07%) अंक फिसलकर 76,601.96 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 13.31 (0.06%) अंक टूटकर होकर 23,276.85 के स्तर पर पहुंच गया।
