Share Market : शुरुआती बढ़त के बाद फिसला, सेंसेक्स 200 अंक, निफ्टी 23400 के पार

व्यापार

शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के बाद ऊपरी स्तरों से बिकवाली दिखी। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 200 अंकों तक मजबूत हुआ। दूसरी निफ्टी 23400 के पार पहुंच गया। ऊपरी स्तरों पर बाजार में बिकवाली दिखी और घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स अपनी बढ़त गंवा बैठे। सुबह सेंसेक्स 163.48 (0.21%) अंक टूटकर 76,611.05 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 40.16 (0.17%) अंक फिसल कर 23,358.75 पर पहुंच गया।