Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 97, निफ्टी 23,483

व्यापार

शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत के बावजूद गिरावट दिख रही है। सेंसेक्स 97.69 (0.12%) अंक टूटकर 77,254.01 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 32.46 (0.14%) अंकों की गिरावट के साथ 23,483.55 के लेवल पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार के दौरान भारती एयरटेल के शेयरों में 7% की गिरावट आई, दूसरी ओर पीएनबी हाऊसिंग के शेयरों में 4% की गिरावट दर्ज की गई।