आज सुबह भारतीय शेयर मार्केट जोरदार गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों सूचकांक गिरकर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 671 अंक गिरकर 79,477.83 अंक पर खुला जबकि निफ्टी 202.7 अंक फिसलकर 24,210.80 अंक पर पहुंचा। वहीं बात करें रुपये की तो शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ अपने सर्वकालिक निम्न स्तर 83.72 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।