Share Market : सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले, सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त, निफ्टी 24,700

शेयर बाजार में आज मंगलवार को हलचल देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह-सुबह कुछ बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स एक समय सीधे 250 अंकों की बढ़त के साथ 80,500 के पार चला गया तो वहीं निफ्टी 24,700 अंकों से ज्यादा पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ ही दोनों में कुछ गिरावट आई।
बाजार में शुरुआती बढ़त के पीछे बैंकिंग और चुनिंदा दिग्गज शेयरों में खरीदारी रही। फिलहाल सेंसेक्स करीब 18 अंकों की बढ़त के साथ 80,383.33 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 8 अंकों की बढ़त के साथ 24,643.15 पर है।