शेफाली वर्मा की ताबड़तोड़ पारी, T20 में बनाया नया रिकॉर्ड
भारत ने पांच मैचों की शृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में मंगलवार को श्रीलंका की महिला टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी. लगातार दूसरी जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट पर 128 रन पर रोक दिया. उसके बाद 11.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 34 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंद में 26 रन का योगदान दिया. स्मृति मंधाना ने 1 चौके और एक छक्के की मदद से 11 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और श्री चारानी ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने एक-एक विकेट लिए.श्रीलंका की ओर से हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 31 रनों की पारी खेली. हसिनी परेरा ने 22, कविशा दिलहारी ने 14 रनों की पारी खेली.
