गाय चराने जंगल गए चरवाहे को बाघ ने बनाया शिकार, अगले दिन मिला शव
छत्तीसगढ़ : कवर्धा जिले के चिल्फी क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है. ग्राम सिंघनपुरी के 65 वर्षीय चरवाहे गुनीराम यादव की बाघ के हमले में मौत हो गई. शनिवार सुबह वे अपने पोते के साथ रोज की तरह मवेशी चराने कान्हा नेशनल पार्क के कोर एरिया सुपखार जंगल गए थे. दोपहर में दोनों मवेशियों को खोजते हुए अलग-अलग दिशा में चले गए. कुछ देर बाद पोते को दादा दिखाई नहीं दिए. उसने काफी खोजा, लेकिन गुनीराम नहीं मिले. परेशान पोता घर पहुंचा और परिवार को सारी बात बताई. बुजुर्ग के देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने थाना चिल्फी में गुमशुदगी दर्ज कराई. ग्रामीण रातभर उन्हें तलाशते रहे. अगली सुबह पुलिस, वन विभाग और कान्हा पार्क की टीम ने खोज शुरू की. इसी दौरान मध्यप्रदेश के सुपखार के जंगल में एक क्षत-विक्षत शव मिला. कपड़ों और सामान से पहचान की गई कि यह गुनीराम यादव का ही शव है. शव की हालत देखकर साफ था कि बुजुर्ग पर बाघ ने हमला किया और उन्हें शिकार बना लिया. कवर्धा वन मंडल अधिकारी ने घटना की पुष्टि की. क्योंकि घटना मध्यप्रदेश सीमा के अंदर हुई है, इसलिए मुआवजा और आगे की कानूनी प्रक्रिया मध्यप्रदेश वन विभाग करेगा.
घटना से सिंघनपुरी और आसपास के गांवों में डर फैला हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जंगल के कोर एरिया में बिना अनुमति न जाएं.
