विनेश फोगाट से SHO बोला- तू कौन बोल रही है, कांग्रेस MLA ने कहा- आपको बोलने की तमीज नहीं

हरियाणा में जींद जिले की जुलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक पूर्व रेसलर विनेश फोगाट कल बुधवार को मां बनने के बाद पहली बार पब्लिक मीटिंग के लिए पहुंचीं। यहां गुमशुदगी के केस को लेकर फोन पर उनकी जुलाना थाना प्रभारी से बहस हो गई। उन्होंने एस.एच.ओ. से फोन पर केस का मौजूदा स्टेटस लेना चाहा तो एस.एच.ओ. ने पूछ लिया कि कौन बोल रही है। पर विधायक ने कहा कि आपको बोलने की तमीज नहीं है। यह कोई बात थोड़े ही है। आप पुलिस महकमे में हैं। कार्रवाई भी आपको ही करनी होगी। केस में अब तक आपने क्या किया। विनेश का कहना कि यह पुलिसवाला था, यहां का एस.एच.ओ.। इसकी हालत देख लो। कोई जिम्मेदारी नहीं है। कह रहा है कि तू कौन बोल रही है। दिन में भी दारू पीता है क्या?

जुलाना के रैस्ट हाऊस में जन समस्याएं सुनते हुए एक गांव के लोगों ने विनेश को बताया कि 14 अगस्त से महिला का पति लापता है। इसे लेकर विनेश ने जुलाना थाने के एस.एच.ओ. को मौके से ही फोन किया और महिला के लापता पति के मामले का स्टेटस जानना चाहा। इसके बाद यह बहस शुरू हुई। इस मामले में जब थाना प्रभारी से बात गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास पहली बार विधायक फोन आया था तो पूछने में क्या बुराई है कि आप कौन रहे हो? केस के बारे में भी मैंने अपडेट दिया है। मैने बता दिया कि मामले की जांच चल रही है और मैं यह भी साफ करना चाहता हूं कि मैं कभी शराब नहीं पीता।

विधायक विनेश फोगाट ने मनीषा केस का जिक्र करते हुए कहा कि आज प्रदेश में सब कुछ नैगेटिव है, लेकिन एक ही बात पॉजिटिव है कि भिवानी की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरा समाज एकजुट है। जाति से ऊपर उठकर लोग एकजुट हैं। जुलाना क्षेत्र में जलभराव पर विनेश फोगाट ने कहा कि वह विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बैठे कुछ अधिकारी मेरा फोन नहीं उठा रहे। प्रदेश में मुख्यमंत्री की नहीं, अधिकारियों की सरकार चल रही है। अधिकारी न तो जनप्रतिनिधियों की सुनते हैं और न ही मुख्यमंत्री की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *