लखनऊ में मायावती की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान Short Circuit, सुरक्षाकर्मियों ने नियंत्रित की स्थिति
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज गुरुवार को लखनऊ में बसपा के राज्य मुख्यालय में अपने 70वें जन्मदिन पर प्रेस कांफ्रेंस पर रही थीं। इसी दौरान हाल की फाल्स सीलिंग में लगी लाइट्स में शॉर्ट सर्किट हो गया। वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल स्थिति नियंत्रित की। लखनऊ में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की प्रेस कांफ्रेंस में शॉर्ट सर्किट से अफरातफरी मच गई। प्रेस कांफ्रेंस हाल में धुआं धुआं सा छ गया। प्रेसवार्ता समाप्त होने के ठीक पहले शॉर्ट सर्किट हुआ तो सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता से स्थिति को संभाला।
अग्नि सुरक्षा उपकरण का तत्काल उपयोग किया गया। सुरक्षाकर्मियों के घेरे में लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को हाल से बाहर निकाला।
