सिद्धू बोले-CM का सपना देखने वाले खत्म हुए, जेल जाना बेहतर टाइम था..

राजनीति

राजनीति से दूरी बनाकर चल रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कई लोग मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते थे, लेकिन वे लोग खत्म हो गए। आज मैं जहां कहीं भी जाता हूं तो सिद्धू साहब…सिद्धू साहब होती है। जेल से आने बाद से ही नवजोत सिद्धू 2022 से राजनीति से दूर हैं। अब तक वह अपना पूरा समय अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी व परिवार को दे रहे हैं। IPL 2024 की शुरुआत के साथ ही उन्होंने क्रिकेट कमेंट्री के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की थी। अब उन्होंने लाफ्टर शो में वापसी के संकेत दिए हैं।

आगे कहा कि मैं जेल में राजनीतिक कारणों के चलते गया था। पंडित जवाहल लाल नेहरू, भगत सिंह, महात्मा गांधी जी भी जेल गए और वह हमारे हीरों है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, 323 धारा में किसी को 2 दिन कैद में नहीं होती। हवलदार मौके पर जमानत दे देता है। इसी के चलते मुझे भी तब हजार रुपए लेकर छोड़ दिया था। इसके बाद में दोबारा केस खुलवाया गया और मुझ पर बोझ डाला गया। जिस कारण जेल जाना पड़ा। जेल में बैरक थी, वहां ठंड लगनी शुरू हो जाती थी। इस बीच पता चला कि पत्नी नवजोत सिद्धू को कैंसर हो गया, तब मेरी आंखों में आंसू आ गए , अगर मैं 2 महीने और जेल में और रहता पता नहीं क्या होना था।

सिद्धू ने कहा कि वह किसी अन्य पार्टी में नहीं जाएंगे। वह आज भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को समर्पित हैं। जो जुबान उनको दी थी, उस पर कायम रहेंगे। इस मौके नवजोत सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए नजर आए। सिद्धू ने बताया कि उन्होंने कैप्टन से कहा था कि आने वाली 7 पीढ़ियां आपको याज करेंगी अगर आप उनके लिए कुछ करेंगे। लेकिन हर कोई अपना घर भरने में लगा रहा। उन्होंने राजनीति अब एक प्रोफेशन बन चुका है