‘सितारे जमीन पर’ ने संडे को किया दो नई फिल्मों के बराबर कलेक्शन, 10 दिन में हिट हुई आमिर की फिल्म

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने सोशल मैसेज के साथ फैमिली फ्रेंडली एंटरटेनमेंट का ऐसा डोज डिलीवर किया कि जनता इसके लिए थिएटर्स में भीड़ लगाने लगी. इस क्रेज का कमाल ये हुआ कई पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सरप्राइज करना शुरू कर दिया था. बीते शुक्रवार से थिएटर्स में फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हुआ. एक नए हफ्ते में ‘सितारे जमीन पर’ ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कंटेंट की पावर दिखाई. जहां आमिर की फिल्म पिछले हफ्ते से थिएटर्स में थी, वहीं इस शुक्रवार इसके सामने काजोल की फिल्म मां और हॉलीवुड फिल्म ‘F1’ भी रिलीज हुईं. मगर ‘सितारे जमीन पर’ इन दोनों फिल्मों से आगे रही और संडे को तो इसकी कमाई, दोनों नई फिल्मों के कलेक्शन के बराबर रही. काजोल स्टारर ‘मां’ एक हॉरर फिल्म है और इसका कनेक्शन, उनके पति, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ से है. काजोल की फिल्म में एक्टर आर माधवन का कैमियो है जिन्होंने ‘शैतान’ में विलेन का रोल निभाया था. शुक्रवार को काजोल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.93 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला. शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़कर 6 करोड़ रुपये तक चली गई. संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान कहता है कि तीसरे दिन फिल्म ने करीब 7 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ब्रैड पिट स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘F1’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये से खाता खोला और दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर करीब 7.75 करोड़ रुपये हो गई. फिल्म को रिव्यू बहुत अच्छे मिले हैं और ब्रैड पिट का क्रेज भी इस फिल्म के काम आ रहा है. इस तारीफ का असर संडे को भी हुआ और अनुमान बताते हैं कि ‘F1’ ने तीसरे दिन करीब 8 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. आमिर की फिल्म ने पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये की शुरुआत के बाद पहला वीकेंड 57 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर खत्म किया था. हफ्ते के बीच भी फिल्म दमदार बनी रही और सोमवार से गुरुवार तक इसका कलेक्शन लगातार 7-8 करोड़ रुपये की रेंज में बना रहा. शुक्रवार को 6.67 करोड़ का नेट कलेक्शन करने के बाद शनिवार को आमिर की फिल्म ने सॉलिड जंप लिया.
9वें दिन ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई, पिछले दिन के मुकाबले लगभग डबल हो गई और इसने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 12.55 करोड़ रुपये कमाए. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि संडे को भी आमिर की फिल्म ने एक अच्छा जंप लिया और तीसरे दिन इसका कलेक्शन 14.5 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ. यानी 10वें दिन ‘सितारे जमीन पर’ ने जो कमाई की है, वो लगभग ‘मां’ और ‘F1’ के संडे कलेक्शन की कुल कमाई के बराबर है. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो पहले वीकेंड की कमाई के मुकाबले केवल 40% की गिरावट है. ये बताता है कि ‘सितारे जमीन पर’ किस मजबूती से लगातार थिएटर्स में दमदार बनी हुई है ‘सितारे जमीन पर’ ने संडे की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन में करीब 122 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस फिल्म का रिपोर्टेड बजट 80 करोड़ रुपये था और इस लिहाज से ये 10 ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर ‘हिट’ कहलाने लायक कमाई कर चुकी है. आमिर की फिल्म जिस तरह आगे बढ़ रही है उससे तय नजर आ रहा है कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 150 करोड़ रुपये का माइलस्टोन तो पार कर ही जाएगा.