यूनिवर्सिटी में लेक्चर के दौरान एसी वेंटिलेशन से निकला सांप, Video viral

राष्ट्रीय

नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के एक क्लास रूम में उस समय हड़कंप मच गया. जब लेक्चर के दौरान अचानक एक सांप निकल आया. सांप एसी वेंटिलेशन से निकलकर क्लास रूम में आ गया था. जिसके बाद छात्रों में अफरा-तफरी मच गई क्लास में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अपने मोबाइल पर सांप का निकलते हुए का वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बरसात की वजह से जिले में सांपो के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस घटना के बाद पूरे कॉलेज कैंपस में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि बरसात की वजह से सांप अपने बिल से बाहर आ रहे हैं