सोनिया गांधी अस्पताल से डिस्चार्ज, पेट की समस्या के चलते हुई थीं एडमिट

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्हें 15 जून को पेट से जुड़ी समस्या के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब सोनिया गांधी की तबीयत में सुधार है अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि सोनिया गांधी की हालत अब स्थिर है वहीं, उनका इलाज कर रहे डॉ. एस. नुंडी और डॉ. अमिताभ यादव ने बताया कि उन्हें पेट में संक्रमण के कारण भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान उन्हें दवाइयों से राहत मिली, और उनकी हालत में लगातार सुधार हुआ. डॉक्टरों के मुताबिक अब उन्हें घर पर ही आगे की देखरेख और इलाज के लिए कहा गया है. आउटडोर पेशेंट (OPD) के तौर पर उनकी निगरानी जारी रहेगी, और उनकी सेहत पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए रखेंगे