छत्तीसगढ़ : रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की है। सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46,167 वोटों से हरा दिया है। सुनील सोनी को कुल 89,220 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में 43,053 वोट पड़े हैं। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का हार के बाद बयान दिया है कि जनता के मूड पैटर्न को समझनें में चूक हुई है. 40 हजार लोंगो ने मुझे वोट किया है. मैं जनता के बीच हमेशा रहूंगा. दो विधायक वाली बात बीजेपी ने कहा है. मैं हमेशा उनको इस बात का याद दिलाता रहूंगा. जनता के बीच मूलभूत सुविधाओं को लेकर मौजूद रहूंगा.
खिल गया कमल, जीत गई भाजपा
रायपुर दक्षिण विधानसभा से प्रचंड जीत दर्ज करने वाले हमारे सरल, सहज, मिलनसार और जनता के सच्चे सेवक श्री @SunilSoniBJPCG जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! pic.twitter.com/qlE8lNAkw5
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) November 23, 2024
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सोनी के सामने कांग्रेस ने युवा कार्ड खेला. उन्होंने आकाश शर्मा को टिकट दिया. कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने इस सीट पर चुनाव प्रचार किया. इसके बाद भी बीजेपी की चुनावी रणनीति के सामने कांग्रेस को मतदाताओं ने तरजीह नहीं दी. चुनावी फाइट में बीजेपी ने कांग्रेस को एक बार फिर रायपुर दक्षिण सीट से पटखनी दे डाली है.